ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के चरण
(महत्वपूर्ण कृपया ध्यान दें कि आपका प्रवेश अनंतिम है और यह मूल दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन पर निर्भर है)
चरण 1- कालेज वेबसाइट www.isdc.ac.in पर जाएं और Online Admission पर क्लिक करें।
चरण 2- कालेज वेबसाइट Online Admission पोर्टल पर जाने के बाद अपने से सम्बंधित कोर्स में प्रवेश के लिए सम्मुख दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- अपना प्रवेश अनुक्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करें तथा Show Recond पर क्लिक करे। अपनी Details देख कर Next पर क्लिक करे।
चरण 4- दिए गए फॉर्म पर आवश्यक जानकारी भरें।
चरण 5- अपना विषय संयोजन दी गयी लिस्ट (B.A. Subject Combination List, B.Sc. (Maths) Subject Combination List, B.Sc. (Bio) Subject Combination List ) से चुने (यह चरण केवल केवल बीए और बीएससी के लिए लागू होगा)
चरण 6- आवश्यक मूल दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी (.jpg or .pdf format only) अपलोड करें। प्रत्येक दस्तावेज की फाइल का आकार 1 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
चरण 7- सभी दस्तावेजों की सफल अपलोडिंग के बाद Submit पर क्लिक करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंट-आउट अवश्य लें।
चरण 8- Final Submission के तुरन्त बाद, उम्मीदवार को भुगतान लिंक के माध्यम से आवश्यक शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा।
चरण 9- कृपया ध्यान दें कि आपका प्रवेश अनंतिम है और यह मूल दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन पर निर्भर है।
चरण 10- सफल शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन शुल्क जमा करने का एकनॉलेजमेंट रेसीट का दो प्रिंट अवश्य लें।
चरण 11- मूल दस्तावेज़ों का भौतिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी का प्रवेश फ़ाइनल होगा। मूल दस्तावेज़ों का भौतिक सत्यापन हेतु तिथि और समय अभ्यर्थी के एकनॉलेजमेंट रेसीट पर मुद्रित होगा। अभ्यर्थी को नियत तिथि के दौरान ही अपने मूल दस्तावेज़ों का भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है, यदि वो ऐसा करने में असफल होता है तो उसका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।
** प्रवेश कार्य प्रति दिन प्रातः 09:00 से दोपहर 03:00 बजे तक ही होगा।
** किसी भी दिन प्रवेश उस दिन की मेरिट कट-ऑफ़ में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा
**तकनीकी या अन्य कारण से प्रवेश प्रक्रिया किसी भी चरण में बाधित होती है, तो अभ्यर्थी को चरण-1 से फिर से शुरू करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
प्रवेश से पहले अपलोड किए जाने वाले निम्न मूल दस्तावेजों की स्कैन प्रति अपने पास रखें
1. हाई स्कूल या समकक्ष प्रमाणपत्र (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो)
2. इंटरमीडिएट या समकक्ष अंकपत्र
3. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र / प्रवासन प्रमाण पत्र (Transfer Certificate (TC) Undertaking (in case of TC is not available) (स्थानांतरण प्रमाणपत्र वचन पत्र (TC अनुपलब्धता की स्थिति में)) )
4. स्नातक या समकक्ष अंक पत्र (केवल पीजी के लिए)
5. गैप वर्ष (इंटरमीडिएट या समकक्ष के पश्चात यदि कोई गैप है) के लिए शपथ पत्र (यदि लागू हो) (10 रु के गैर-न्यायिक स्टांप पेपर) Format of Affidavit for Gap Year (गैप वर्ष के लिए शपथ पत्र)
6. NCC 'B' प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
7. एससी/एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्रमाण पत्र और कीमी लेयर हेतु हाल ही (6 माह के भीतर) में जारी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
S.N. | Course Name | Link | Admission Timing |
Contact Us |
1.
|
Admission Link for B.Com. 1st Year |
Link is live now (from 09:00 AM till 03:00 PM) |
10:00AM to 03:00 PM |
Whattsapps Helpline Numbers (only whattsapp messages allowed)FOR - B.COM ADMISSION FOR – Technical Helpline (Fee and Website related issues only) |
2. |
Admission Link for B.Sc. Bio 1st Year |
Link is live now (from 09:00 AM till 03:00 PM) |
09:00AM to 03:00 PM |
Whattsapps Helpline Numbers (only whattsapp messages allowed)FOR - B.Sc. Bio ADMISSION 9451839119, 9452332633 FOR – Technical Helpline (Fee and Website related issues only) |
3. |
Admission Link for B.A. 1st Year |
Link is live now (from 09:00 AM till 03:00 PM) |
10:00AM to 03:00 PM |
B.A. Fee StructureWhattsapps Helpline Numbers (only whattsapp messages allowed)FOR - B.A. ADMISSION 9450595123, 9415316896 FOR – Technical Helpline (Fee and Website related issues only) |
4. |
Admission Link for B.Sc. Maths 1st Year |
Link is live now (from 09:00 AM till 03:00 PM) |
09:00AM to 03:00 PM |
Whattsapps Helpline Numbers (only whattsapp messages allowed)FOR - B.Sc. Maths ADMISSION 9451839119, 9452332633 FOR – Technical Helpline (Fee and Website related issues only) |
5. |
Admission Link for B.A.LLB. 1st Year |
Admission will be done in offline mode
|
Admission will be done in offline mode | Admission will be done in offline mode |
NEWS |
---|