Hon'ble Smt. Anandiben Patel
Governor, Uttar Pradesh
सन्देश
मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई कि ईश्वर शरण डिग्री
कॉलेज, प्रयागराज द्वारा अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर
स्वर्ण जयंती वर्ष का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एक
स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है।
राष्ट्र के नवनिर्माण में उच्च शिक्षा की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका
होती है। उच्च शिक्षा संस्थानों पर अपने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने
और शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने की जिम्मेदारी होती है।
महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,
आचार्य संत बिनोवा भावे एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद
जैसी महान विभूतियों का भी सानिध्य मिला है। संस्था में शिक्षा प्राप्त
कर रहे विद्यार्थी देश और प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान
देंगे, ऐसा मुझे विश्वास है।
मुझे आशा है कि स्मारिका में ऐसे मूल्यपरक लेखों का प्रकाशन
किया जायेगा, जो विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
स्मारिका के सफल प्रकाशन के लिये मैं अपनी हार्दिक
शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ।
NEWS |
---|