PG Admission Notice Board
PG Admissions are going on since December, 14th, 2020
Notice and Cut-Off for 08/01/2021:Click Here
प्रवेश सम्बन्धी सामान्य निर्देश
प्रवेश के समय निम्न अभिलेख अवश्य प्रस्तुत करें -
1. पी.जी.ए.टी./सी.आर.ई.टी. का प्रवेश पत्र एवं स्कोर कार्ड।
2. हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं स्नातक परीक्षाओं के अंकपत्रों तथा प्रमाण-पत्रों की मूल एवं प्रमाणित फोटो प्रतिलिपियाँ।
3. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) की मूल प्रति।
4. अंतिम संस्था, जहाँ शिक्षा पायी हो, से मूल चरित्र प्रमाण-पत्र
5. प्रवेश के समय ही परिचय पत्र भी बनेगा। अतः इसके लिए स्टैम्प साइज की अभ्यर्थी की रंगीन फोटो की दो प्रतियाँ।
6. एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. एवं ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के छात्र जाति एवं आय प्रमाण-पत्र छः माह से पुराना नहीं।
7. वे छात्र जिन्होंने बीच में अध्ययन छोड़ दिया था वे इस आशय का शपथ-पत्र प्रस्तुत करें कि ऐसा उन्होंने किस परिस्थिति में किया था।
8. वे आवेदक जो 2018 में या उसके बाद स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं, केवल वे ही ईश्वर शरण पी॰जी॰ कॉलेज, प्रयागराज में पी॰जी॰ प्रवेश के लिए पात्र हैं।
9. प्रवेश के समय इस बात का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी ने स्नातक अथवा उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
10. अभ्यर्थी का प्रवेश उन्हीं विषयों के लिये विचारणीय होगा जिसमें प्रवेश के लिए उन्होंने परीक्षा दी है।