Google for Education
-
For Graduation First Year
-
For Second, Third year of Graduation/M.A. (Final)/B.A. LLB (3rd Sem)/B.Voc. (3rd and 5th Sem)
-
For M.Com 1st Sem
-
For M.A./M.Sc. 1st Sem
Note: वो सभी छात्र जिनको तकनीकी कारण वश गूगल क्लास का यूजर नाम और पॉसवर्ड नहीं मिला है वो इस फ़ॉर्म को सबमिट कर दें , जिसके बाद 3 कार्य दिवसों के अंदर उन्हें यूजर नेम और पॉसवर्ड मिल जाएगा।
Click Here For Form
Instructions
गूगल फ़ॉर एजुकेशन पर रजिस्टर होने के संदर्भ में महत्वपूर्ण सूचना:
महाविद्यालय में प्रवेश लिए हुए समस्त छात्र एवं छात्राओं (बी ए, बी एस सी, बी कॉम, बी ए एल एलबी, बी वोक तथा पी जी क्लासेज) को सूच्य है कि उपरोक्त सुविधा हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाएँ-
1. महाविद्यालय की वेबसाइट www.isdc.ac.in पर जाए।
2. वेबसाइट के न्यूज़ सेक्शन अथवा गूगल फ़ॉर एजुकेशन सेक्शन को क्लिक करे।
3. क्लिक करने पर गूगल फ़ॉर एजुकेशन हेतु आई डी एवम पासवर्ड की फ़ाइल दिखेगी।
4. अपने प्रवेश परीक्षा के रोल नंबर अथवा एनरोलमेंट नंबर के सामने अंकित अपनी आई डी एवं पासवर्ड नोट कर ले।
5. अब गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल मीट एप डाउनलोड कर ले।
6. गूगल मीट एप डाउनलोड करने के बाद उसमे अपनी आई डी एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
7. अब आप की आई डी एक्टिव हो जाएगी तथा आप कॉलेज से जुड़ जाएंगे।
8. जुड़ने के पश्चात आप गूगल मीट के जॉइन मीटिंग सेक्शन पर जाए तथा वहाँ अपने क्लास टीचर द्वारा दिये गए कोड अथवा लिंक द्वारा क्लास जॉइन कर सकते है
9. इसके अतिरिक्त मीट पर रजिस्टर करने के बाद आप टीचर द्वारा दिये गए लिंक पर सीधे क्लिक कर के भी जुड़ सकते है।
10. गूगल फ़ॉर एजुकेशन प्लेटफार्म पर क्लास के दौरान या अन्य किसी भी माध्यम से की गई अनुशासन हीनता अथवा कार्य मे अवरोध उत्पन्न करने की दशा में आप की आई डी सस्पेंड कर, आवश्यक अनुशाश्नात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
डॉ मनोज कुमार दुबे
इन-चार्ज गूगल फ़ॉर एजुकेशन
pro.isdc@gmail.com